जेटली स्टेडियम में गंभीर के नाम पर स्टैंड, क्रिकेटर ने ऐसे जताई भावनाएं

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बाएं हाथ के पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड का अनावरण किया। गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अरुण जेटली मेरे लिए पिता तुल्य थे और अरुण जेटली स्टेडियम में मेरे नाम पर स्टैंड होना मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है।

मैं अपेक्स काउंसिल, अपने फैन्स, दोस्तों और परिजनों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। गंभीर ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वे 2007 वल्र्ड टी20 और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी थे।

गंभीर ने इसी साल राजनीति में कदम रखा था। वे दिल्ली में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे। दूसरी ओर, भाजपा के दिग्गज नेता जेटली का इसी साल बीमारी के कारण निधन हुआ था।

यह क्रिकेटर बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया चयनकर्ता