सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में शुक्रवार सुबह एक युवक ने तलवार से स्वयं की गर्दन पर वार कर आत्महत्या कर ली। तलवार से स्वयं की गर्दन काटने की घटना सामने आने पर कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस नजरिये से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है।
पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि सिवाना कस्बे की नोट कॉलोनी निवासी राणा राम पुत्र हरीराम ने सवेरे करीब 6 बजे के आसपास तलवार से गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घर में मात्र एक छोटी बेटी ही थी इसकी पत्नी का पहले ही देहान्त हो रखा है। मृतक की बेटी ने पड़ोसियों को बताया तो वे वहां पहुंचे। राणाराम के घर का नजारा देख वे चौंक उठे। खून से सना उसका शव फर्श पर पड़ा था। उसके आसपास खून बिखरा था। वहीं एक तलवार उसके पास पड़ी थी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। इसके बावजूद पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है।