SBI-HDFC के बाद अब इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, बचेंगे आपके पैसे

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) आधारित ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक साल के MCLR आधारित ब्याज दर पर 0.10 प्रतिशत की कटौती कर उसे 7.9 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की है. नई दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू हो गई हैं.

कितनी की कटौती
BOI ने एक दिन के लिये MCLR आधारित ब्याज दर में 0.20 की कटौती की जबकि अन्य अवधि के MCLR ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कमी की है. इस कटौती के एक दिन की अल्प अवधि के कर्ज पर MCLR दर 7.75 प्रतिशत होगी. एक साल की MCLR आधारित कर्ज पर ब्याज दर 8.20 प्रतिशत होगी जो पहले 8.30 प्रतिशत थी. ये भी पढ़ें: PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत इन स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर!सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) आधारित ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक साल के MCLR आधारित ब्याज दर पर 0.10 प्रतिशत की कटौती कर उसे 7.9 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की है. नई दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू हो गई हैं.

कितनी की कटौती
BOI ने एक दिन के लिये MCLR आधारित ब्याज दर में 0.20 की कटौती की जबकि अन्य अवधि के MCLR ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कमी की है. इस कटौती के एक दिन की अल्प अवधि के कर्ज पर MCLR दर 7.75 प्रतिशत होगी. एक साल की MCLR आधारित कर्ज पर ब्याज दर 8.20 प्रतिशत होगी जो पहले 8.30 प्रतिशत थी. ये भी पढ़ें: PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत इन स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर!HDFC बैंक ने भी दी राहत
इससे पहले HDFC बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.15 फीसदी तक घटाने का ऐलान किया था. इस कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक के 1 साल की MCLR 8.30 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी हो गई है. वहीं दो और तीन साल की MCLR 0.15 फीसदी की कटौती के साथ क्रमश: 8.25 फीसदी और 8.35 फीसदी पर आ गई है.