मुंबई में तीन साल पहले तक साफ्टवेयर एनालिस्ट रहे आस्कर कास्टेलिनो का मंगल ग्रह के लिए बनाया गया नया एंथेम पूरी दुनियाभर में हिट हो रहा है. लोग इसे सराह रहे हैं. आस्कर इन दिनों लंदन के रॉयल वेल्स कॉलेज में म्युजिक स्कॉलरशिप पर पढाई कर रहे हैं.
आस्कर ने दो साल पहले भी मंगल ग्रह का एंथेम बनाया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. इस बार उन्होंने नया एंथेम रिकॉर्ड किया. इस एंथेम के जरिए उन्होंने सपना देखा है कि जब लोग मंगल ग्रह पर जाएंगे और वहां बस्तियां बनाकर रहेंगे तो उनका ये एंथेम जरूर वहां सुना जाएगा. इसके जरिए उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि वो सपने देखें और मंगल पर जाएं. वहां एक नया कल्चर और आबादी विकसित करें.
आस्कर 33 साल के हैं, वो लंदन में पिछले तीन सालों में कई ऐसे गाने लिखकर उन्हें गा चुके हैं कि उन्हें काफी जाना पहचाना जाने लगा है. लोग उन्हें प्रतिभाशाली संगीतकार के तौर पर देख रहे हैं