शहर के चौपासनी क्षेत्र में रविवार को अपहृत 2 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से पुलिस को उस तक पहुंचने में आसानी हुई और चंद घंटे में सफलता मिल गई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बच्चे की तलाशी की गई तो वह डाली बाई मंदिर के पीछे झाड़ियों में कुत्तों के बीच घिरा मिला। बाद में थाने में पुलिस ने मासूम बच्चे के स्वागत में केक काटकर जश्न मनाया और उसे परिजन को सौंपा।
चौपासनी क्षेत्र में एक मजदूर परिवार झोपड़ी में रहता है। झोपड़ी के बाहर 2 साल का मासूम जगदीश खेल रहा था। जबकि उसकी मां झोपड़ी के अंदर थी। थोड़ी देर बाद मां बाहर आई तो जगदीश वहां से गायब था। इस दौरान किसी ने जानकारी दी कि एक युवक बच्चे को ले जा रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बच्चे को उठाकर ले जाते देखा। पुलिस ने उसकी तलाश की तो दो घंटे में युवक गणपत सोनी को पकड़ लिया। लेकिन, बच्चा उसके पास नहीं था। पूछताछ में उसने बताया कि बच्चे को उसने कहीं छोड़ दिया।
कुत्तों से घिरा था बालक, पास में काम कर रहे सुरेश ने बचाया
इस बीच डाली बाई मंदिर के पीछे कुछ कुत्ते एक बच्चे को घेरकर भौंक रहे थे। जबकि बच्चा रो रहा था। उसकी आवाज सुनकर पास में काम करने वाला सुरेश मौके पर पहुंचा। उसने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया और मुख्य मार्ग पर आकर बच्चे के परिजन को तलाशा। बाद में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता गणपत घटना के संबंध में पूरी जानकारी नहीं दे रहा है। उसने अभी तक यह नहीं बताया कि बच्चे को ले जाकर उसने झाड़ियों में क्यो छोड़ा? पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।