बॉलीवुड ने किया 5.5 हजार करोड़ का कारोबार, लेकिन बड़े बजट की ये 5 फिल्में रहीं फ्लॉप

2019 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 246 फिल्में (हॉलीवुड और अन्य भाषाओं के हिंदी वर्जन समेत) रिलीज हुईं और इन सभी ने साझा रूप से  5500 करोड़ रुपए का कारोबार किया। खास बात यह है कि 246 में से सिर्फ 34 फिल्में ही सफल रहीं। यानी कि सफल फिल्मों का प्रतिशत महज 13.82 रहा। जबकि 86.18 फीसदी (212) फिल्में ऐसी हैं, जो कमाई के लिहाज से फ्लॉप हो गईं। इनमें 5 बड़े बजट फिल्में भी शामिल हैं। 


बड़े बजट की ये 5 फिल्में उम्मीद पर खरी नहीं उतरीं


1. कलंक





























बजटकरीब 137 करोड़ रुपए
कमाईकरीब 80 करोड़ रुपए
रिलीज डेट17 अप्रैल
डायरेक्टरअभिषेक वर्मन
प्रोड्यूसरसाजिद नाडियाडवाला, अपूर्वा मेहता, हीरू जौहर और करन जौहर
स्टारकास्टसंजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा

एक ओर जहां क्रिटिक्स ने फिल्म को खराब रिव्यू दिए तो वहीं माउथ पब्लिसिटी भी नकारात्मक रही थी। फिल्म की गति कम थी और अवधि ज्यादा, जो इसके असफल होने की वजह बने। 


2. पानीपत





























बजटकरीब 100 करोड़ रुपए
कमाईकरीब 32 करोड़ रुपए
रिलीज डेट6 दिसंबर
डायरेक्टरआशुतोष गोवारिकर
प्रोड्यूसरसुनीता गोवारिकर, रोहित शेलाटकर
स्टारकास्टअर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे और जीनत अमान

क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना की थी। लेकिन दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म हिस्ट्री लवर्स को पसंद आई थी, वहीं मसाला फिल्मों के शौकीनों ने इसे सिरे से नकार दिया था। इसके अलावा, राजपूत समाज ने (खासकर राजस्थान में) फिल्म में महाराजा सूरजमल की गलत छवि दिखाए जाने का विरोध किया और यह विवादों में आ गई थी। बाद में मेकर्स द्वारा विवादित सीन हटाए जाने के बाद भी फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ सकी और फ्लॉप हो गई। 


3. मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी





























बजटकरीब 99 करोड़ रुपए
कमाईकरीब 90.81 करोड़ रुपए
रिलीज डेट25 जनवरी
डायरेक्टरकंगना रनोट, कृष
प्रोड्यूसरजी स्टूडियो, कमल जैन
स्टारकास्टकंगना रनोट, मोहम्मद जीशान अयूब, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, जीशू सेनगुप्ता, अंकिता लोखंडे और डैनी डेन्जोंगपा

क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की थी। दर्शकों की ओर से भी इसे सराहना मिली थी। लेकिन राजपूत करणी सेना ने फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को नाचते हुए दिखाए जाने का विरोध किया था। इसका असर फिल्म पर पड़ा। इसके अलावा डायरेक्टर कृष और कंगना के बीच का विवाद भी फिल्म पर भारी पड़ा था। कृष ने खुलकर कंगना पर मनमानी करने के आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने कई एक्टर्स के सीन काटकर अपने शॉट लम्बे कराए हैं। कृष को फिल्म में क्रेडिट मिला था, लेकिन वे रिलीज के पहले ही इससे अलग हो गए थे। 



4.पागलपंती 





























बजटकरीब 72 करोड़ रुपए
कमाईकरीब 34 करोड़ रुपए
रिलीज डेट22 नवंबर
डायरेक्टरअनीस बज्मी
प्रोड्यूसरभूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक
स्टारकास्टअनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और  सौरभ शुक्ला

फिल्म को क्रिटिक्स का बेहद बुरा रिस्पॉन्स मिला था। ज्यादातर रिव्यूज में इसे 5 से 1.5 और 2 स्टार मिले थे। इसके अलावा फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी नेगेटिव थी, जिसका सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ा और यह फ्लॉप हो गई। 


5.स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2





























बजटकरीब 65 करोड़ रुपए
कमाईकरीब 65.7 करोड़ रुपए
रिलीज डेट10 मई 
डायरेक्टरपुनीत मल्होत्रा
प्रोड्यूसरकरन जौहर, अपूर्वा मेहता और हीरू जौहर
स्टारकास्टटाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और आदित्य सील

फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 1.5 से लेकर 3 स्टार तक दिए गए थे। वहीं फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते यह मुश्किल से अपनी लागत निकाल पाई।Image result for bollywood logog